आजादी के अमृत महोत्सव  के तहत कौशल रथ को हरी झंडी  दिखाकर रवाना

आजादी के अमृत महोत्सव  के तहत कौशल रथ को हरी झंडी  दिखाकर रवाना

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा समाहरणालय परिसर से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवम भारत की आजादी का अमृत महोत्सव  के तहत जीविका पूर्वी चम्पारण के तत्वावधान में 9 कौशल रथ को हरी झंडी  दिखाकर जिले भर में DDUGKY के प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया।

जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक बरूण कुमार द्वारा बताया गया कि 9 कौशल रथ पूर्वी चम्पारण के 27 प्रखंड के सभी पंचायत में 8 से 13 मार्च 2022 तक बेरोजगार युवाओं के  DDUGKY के रोजगारपरक आवासीय प्रशिक्षण  कार्यक्रम

 हेतु प्रचार प्रसार ऑडियो एवम वीडियो द्वारा किया जायेगा।प्रचार रथ के माध्यम से जिले भर में जीविका द्वारा उपलब्धियों के बारे में भी आमजन  को अवगत कराया जा रहा है।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,  प्रबंधक जीविका एवं जीविका कर्मी गण उपस्थित थें ।