ब्रावो फाउंडेशन के सी. एम. डी.राकेश पांडेय का एमएस कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया

ब्रावो फाउंडेशन के सी. एम. डी.राकेश पांडेय का एमएस कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०। 
मुंशी सिंह महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संस्था ब्रावो फाउंडेशन के सी. एम. डी.राकेश पांडेय का प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार एवं अन्य अध्यापकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।राकेश पांडेय मुंशी सिंह महाविद्यालय के दुंदबहादुर पुस्तकालय के डिजिटीलाइजेशन के लिए वहां आए थे।

प्राचार्य से बात के दरम्यान उन्होंने कहा कि जुलाई के पूर्व जून माह में ही पुस्तकालय का पूर्णरूपेण डिजिटीलाइजेशन कर दिया जाएगा।इसके लिए उन्होंने अपने साथ आए लोगों को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपनी धरती और अपनी माटी के लिए कुछ करके सुख और संतोष पाना चाहता हूं।

जिस मिट्टी ने मुझे जन्म और कर्म दिया है उसका सदैव ऋणी रहूंगा।इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने मुंशी सिंह महाविद्यालय के साथ अपनी संस्था का एम. ओ.यू.(मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग)का भी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिस पर प्राचार्य द्वारा तुरत सहमति प्रदान कर दी गई।

इस करारनामे के मुताबिक अब दोनों संस्थानों के छात्रों और विद्वानों का आदान प्रदान संभव हो सकेगा जिससे अकादेमिक गतिविधियों में गति आएगी।विदित हो कि अभी हाल में ही राकेश पांडेय ने एल. एन. डी.कॉलेज को पूर्णतया डिजिटल बनाकर छात्रहित में एक बड़ा काम किया है।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार और हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.मृगेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से राकेश पांडेय को पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्राम और महाविद्यालय की स्मारिका देकर सम्मानित किया गया।प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने कहा कि निःस्वार्थ सेवा ही सच्ची सेवा है और मातृभूमि के सरजमीन पर विकास की धारा बहाने वाले का हार्दिक स्वागत किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर डॉ.एकबाल हुसैन शैलेंद्र मिश्र बाबा संजय पांडेय रविकेश मिश्र कैंसर जहांगीर राजेश रंजन प्रकाश मिश्रा वीरेंद्र प्रसाद,बालकरण सिंह और सुरक्षा अधिकारी सूबेदार प्रदीप द्विवेदी उपस्थित रहे।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्राचार्य अरुण कुमार ने दी हैं।