आदापुर का पौराणिक तालाब बना अनदेखी का शिकार

आदापुर का पौराणिक तालाब बना अनदेखी का शिकार

रिपोर्टर प्रतीक सिंह

मोतिहारी,पू०च०।
आदापुर प्रखंड के औरैया पंचायत स्थित है आदापुर पोखरे की हालत बद से बदतर हो चुकी है। जब की यह तालाब एक धरोहर के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसका पौराणिक इतिहास में बहुत बड़ा है तथा बहुत ही स्वर्णिम है कहा जाता है कि इस तालाब का निर्माण एक बहुत बड़े संत के द्वारा किया गया था

जिसके बाद इस तालाब पर यात्रा करने वाले यात्री जब भी आते थे तो यात्रियों के लिए बहुत ही आरामदायक जगह होती थी क्योंकि इसके चारों तरफ पेड़ पौधे थे तथा तालाब में एक भी गंदगी नहीं पाई जाती थी जिससे तालाब का पानी बहुत ही साफ होता था और लोग तथा जीव जंतु भी अपनी प्यास बुझाते थे लेकिन आज की स्थिति यह है की इस तालाब के आसपास कोई जाने की हिम्मत भी नहीं करता क्योंकि इस तालाब में इतनी ज्यादा गंदगी भर चुकी है

जिसके कारण यह अपना अस्तित्व खोता जा रहा है| और इस् तालाब मे रहनेवाले , जीव-जंतु भी मरते जा रहे है। इस संबंध में जब हमने  वर्तमान नवनिर्वाचित मुखिया मुकेश देवान  से बात की तो उन्होंने बताया की  तालाब को फिर से इसके पहले जैसा रूप देने के लिए अपने अस्तर से प्रयास शुरू कर चुके हैं और इस संबंध में अंचलाधिकारी से भी उनकी बातचीत हुई है तथा अंचलाधिकारी के द्वारा इस तालाब का निरीक्षण भी किया गया है और जल्द इसके सफाई का काम चालू करने की बात अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया है।

मुखिया मुकेश देवान  ने यह भी बताया कि यह तालाब 10 वर्षों से जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का शिकार बना हुआ है जिसके कारण इसकी यह  हालत हुई  यहां तक कि इस तालाब के चारों तरफ छठ व्रतियों के लिए छठ घाट का निर्माण किया गया तथा  अलग-अलग जगहों पर बैठने के लिए भी बेंच का निर्माण करवाया गया है लेकिन इसका काम इतना  खराब  हुआ है  की निर्माण के कुछ ही दिनों बाद टूटना चालू हो गया तथा आने जाने का रास्ता भी पूरी तरह से अब पानी में डूब चुका है।

 जो भी निर्माण कार्य हुआ है उसमें कितना लागत लगा है किस ठेकेदार के द्वारा करवाया गया है यह कहीं भी नहीं लिखा हुआ है। इस तालाब की हालत अब यह हो गई है कि इसके चारों तरफ गंदगी तो  फैल   रही है साथ में लोग शौचालय का प्रयोग ना कर इस तालाब के आसपास शौच करने लगे हैं जिससे तालाब और ज्यादा गंदा होते जा रहा है। अगर इसकी जल्द ही सफाई नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं जब यह एक इतिहास बनकर रह जाएगा।