एमजीसीयूबी में सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसर और पैड इंसीनरेटर की शुरुआत

एमजीसीयूबी में सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसर और पैड इंसीनरेटर की शुरुआत

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गांधी भवन परिसर में "स्वच्छ भारत" योजना और "बेटी बचाओ" के अभिनव पहल के अनुरूप महिला कर्मचारियों, शिक्षकों और छात्रों के लिए सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसर और पैड इंसीनरेटर की शुरुआत स्वच्छता सम्बन्धी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने समाचार पत्रों को बताया कि वेंडिंग मशीन रोटारैक्ट मोतिहारी लेक टाउन और इनर व्हील मोतिहारी लेक टाउन द्वारा लगाई गई।उद्घाटन एमजीसीयू के कुलपति प्रो आनंद प्रकाश ने किया।इस अवसर पर कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय में  और सैनिटरी नैपकिन के लिए वेंडिंग मशीन की अत्यंत आवश्यकता थी।

इसके होने से प्रभावी, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से महिलाएं स्वच्छता को अपना सकती है। इसकी स्थापना का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के बीच सुरक्षित और स्वच्छ प्रथाओं को बढ़ावा देना है।

वेंडिंग मशीन की स्थापना के बाद, छात्राओं, महिला शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के बीच इसे प्रयोग करने के तरीकों का प्रदर्शन किया गया। सैनिटरी पैड के लिए मशीन में 5 रु. का सिक्का डालना होगा और सैनिटरी नैपकिन प्राप्त होगी।