अखिल भारतीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा योग  महाकुम्भ 2024 आयोजित 

अखिल भारतीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा योग  महाकुम्भ 2024 आयोजित 

अखिल भारतीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा योग  महाकुम्भ 2024 आयोजित 

P9bihar news 


प्रदीप कुमार यादव 
मोतिहारी l
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ एवं अखिल भारतीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा योग  महाकुम्भ 2024 का आयोजन 13 और 14 जून को अयोध्या में हुआ।जिसमे फिट इंडिया एम्बेसडर , योग शिक्षिका आचार्य पंखुड़ी श्रीवास्तव बेलिसराय मोतिहारी से हैं और अभी दिल्ली  में अपना योगा सेंटर चलाया करती है।

वही स्वामी धीरेंद्र ब्रम्हचारी योग से सम्मानित किया गया।पंखुड़ी, एक प्रेरणादायी महिला, पिछले कई वर्षों से योग और ध्यान के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों और अवसाद से बचाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का अथक प्रयास कर रही हैं। योग और ध्यान न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक भलाई के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

योग के प्रति आम जनता में जागरूकता फैलाने का काम अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ज़रिए भी करती हैं तथा कई प्रकार के एनजीओ से भी जुड़ी हुई हैं । पंखुड़ी को पहले भी योग में उनके योगदान के लिए कई अवार्ड प्राप्त हुए हैं ।अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी ने बताया यह कार्यक्रम "राममय से योग मय" सार्थकता के साथ अयोध्या के श्री राम ऑडिटोरियम में 13 व 14 जून को आयोजित किया गया।

13 जून को देश के विभिन्न हिस्सों से आये योगार्थीयों द्वारा योगासन स्पोर्ट चेम्पियनशिप व 14 जून को योग सामाजिक कल्याण के लिए काम करने वाले योग में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले योगाचार्य प्रशिक्षकों का विभिन्न श्रेणियों में सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाली इंडोनेशिया से आश्रम गांधी पूरी सेवाग्राम के अध्यक्ष पद्मश्री अगुस इन्द्र उदयन, पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ,वेद मूर्ति पवन दत्त महराज के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहें।