बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ की बैठक आयोजित 

बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ की बैठक आयोजित 

बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ की बैठक आयोजित 

P9bihar news 


प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी 
नरसिंघ बाबा मंदिर में बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के  प्रदेश सचिव सुनील जायसवाल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल नें कहा कि 02 सितम्बर जीविका प्रबंधन द्वारा जारी संशोधित सामुदायिक कैडर मानदेय कार्यालय आदेश कैडरों के साथ छालावा है।

उनका कहना है कि कैडर अब सड़क पर उतर कर आर - पार के मूड में है। इस मौके पर कैडरों ने शपथ लिया है कि सरकार ने कैडर मानदेय पॉलिसी नहीं बदला तो हम 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार बदल देंगे। विदित हो कि जीविका मुख्यमंत्री की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। जिसने बिहार कि सूरत बदलने का हरसंभव प्रयास किया। ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव की बयार जो आज दिख रही है उसमें जीविका का एक बड़ा योगदान हैं।

लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा हैं कि आज जीविका में कार्यरत लगभग 1.5 लाख कैडरों का मानदेय भुगतान पद्धति बिल्कुल बंधुआ मजदूर वाली है। जिसमें 90% महिला कैडर शामिल हैं। जीविका प्रबंधन से कई बार अनुरोध करने पर भी अभी तक उसमें कोई पहल नहीं हो पाया है। जिससे जीविका कैडरों के बीच जीविका प्रबंधन और सरकार के प्रति असंतोष व्याप्त है। सभी कैडर अल्प मानदेय पर काम करने वाले गरीब तबके के लोग हैं।

उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। इसलिए कैडर मानदेय भुगतान हेतु जारी आदेश को अबिलम्ब बदला जाय। मौके पर कार्यालय आदेश की प्रति जलाकर प्रतिकार किया गया। इस मौके पर रजनीश कुमार सिंह सरस्वती कुमारी  राकेश कुमार, विन्दु तिवारी रिंकू देवी , विनोद रामेश्वर राम नंदकिशोर पंडित रीना देवी सहित सैकड़ों जीविका कैडर और दीदी उपस्थिती थीl