प्रबंधन विज्ञान विभाग के तीन शोधार्थियों ने जेआरएफ और यूजीसी नेट क्वालीफाई किया

प्रबंधन विज्ञान विभाग के तीन शोधार्थियों ने जेआरएफ और यूजीसी नेट क्वालीफाई किया

रिपोर्टर शशांक मणि त्रिपाठी


मोतिहारी।पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के प्रबंधन विज्ञान विभाग के पीएचडी शोधार्थी प्रिया सिंह ने यूजीसी नेट जेआरएफ, एम.फिल. शोधार्थी रीत कुमार रीत यूजीसी नेट तथा एमबीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा श्रेया श्री ने यूजीसी नेट की परिक्षा उत्तीर्ण की है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बधाई दी और उनके मंगल भविष्य की कामना की हैं। प्रो. शर्मा ने कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता विश्वविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गौरव की बात है। प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी ने भी सफल छात्र-छात्राओं को शुभाशीष दिया।

वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो. पवनेश कुमार ने कहा कि विभाग लगातार अपने विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण अध्य्यन के लिए निरंतर प्रयासरत है। यहां के छात्रों की उपलब्धियों की खबर विवि के उन्नति का प्रमाण है। यह पूरे विवि के लिए गौरव की बात है। यह सफलता आगे के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों  को बधाई और शुभकामनाएं दी है।प्रबंधन विज्ञान विभाग के शिक्षकों ने भी विभाग के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। विभाग की एसोसिएट प्रो. डॉ. सपना सुगंधा, डॉ. अलका ललहाल, श्री अरुण कुमार, डॉ. स्वाति कुमारी ने बधाई दी। साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों , शोधार्थियों विभाग के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी छात्रों को बधाई दी।