खेल संघो के सचिव अध्यक्ष प्रतिनिधियों के साथ को बैठक आयोजित
खेल संघो के सचिव अध्यक्ष प्रतिनिधियों के साथ को बैठक आयोजित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार 29 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिव के अवसर पर खेल गतिविधियों की समीक्षा एवं खिलाड़ियों के सम्मान हेतु खेल भवन के सभागार में जिला खेल पदाधिकारी -सह-अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में सभी खेल संघो के सचिव अध्यक्ष प्रतिनिधियों के साथ को बैठक आहूत किया गया।बैठक में खेल दिवस के सफल आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा की गई ।
इस अवसर पर विभिन्न खेल विधाओं के आयोजन हेतु संबंधित खेल संघ के सचिव अध्यक्ष प्रतिनिधियों को प्राधिकृत किया गया। वही कैरम प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी ऋतुराज सिंह एवं गौरव कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-जिला खेल पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
साथ ही उन्होंने परिचय के क्रम में खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन भी किया ।इस प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण जिले के सभी विद्यालयों के खिलाड़ियों एवं अन्य खिलाड़ियों ने भाग लिया। कल शाम को 4:00 बजे खेल भवन, मोतिहारी में सभी खेल के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा। खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का भव्य आयोजन करने के लिए जिला खेल पदाधिकारी प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर कबड्डी संघ के जिला सचिव दीपक कश्यप, एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव अरविंद कुमार, कैरम के जिला सचिव गौतम सिंह, क्रिकेट संघ एवं सभी खेल संघों के सचिव अध्यक्ष प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।