चमकी को धमकी का शपथपत्र जारी कर फैलायी जा रही जागरूकता
- स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे
प्रमोद कुमार
शिवहर, 27 अप्रैल
चमकी बुखार, जापानी इंसेफलाइटिस, दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी सज्जन राज शेखर के निर्देश पर विद्यालयों में चमकी को धमकी का शपथपत्र जारी कर बच्चों में जागरूकता फैलायी जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश जिले के विद्यालयों में चमकी को धमकी का शपथपत्र जारी कर जागरूकता अभियान चलवा रहे हैं।
चमकी को धमकी का शपथपत्र विद्यालय में लगाया गया -
श्री नवाब उच्चतर मॉडल हाई स्कूल शिवहर में प्रधानाध्यापक राजीव नयन सिंह द्वारा एईएस-चमकी पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें चमकी को धमकी की शपथ पत्र (बोर्ड पर लिखा हुआ) विद्यालय परिसर में रखकर बच्चों को इससे बचाव के संदेश दिए गए।
उन्होंने बताया कि चमकी बुखार से बचाव के लिए तीन बातें याद रखना जरूरी है। बच्चों को रात में सोने से पहले भरपेट खाना जरूर खिलाएं। संभव हो तो कुछ मीठा भी जरूर खिलाएं। रात के बीच में एवं सुबह उठते ही बच्चों को जगाएं और उसका हालचाल जानें। तीसरा अगर बच्चा बेहोश हो या चमकी देखते ही तुरंत आशा दीदी को सूचित करें। निःशुल्क -102 एंबुलेंस या उपलब्ध वाहन से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं।
बच्चे को धूप में जाने देने से रोकें:
विद्यालय के बच्चों को जागरुक करते हुए प्रधानाध्यापक राजीव नयन सिंह ने बताया कि बच्चे को धूप में जाने देने से रोकें। दिन में दो बार नहलाएं। रात में पूरा भोजन कराएं। लक्षण दिखते ही बच्चे को ओआरएस का घोल या चीनी नमक का घोल पिलाएं। इस तरह हम लोग इस गर्मी में चमकी को धमकी दे सकते हैं और अपने बच्चे को स्वस्थ्य रख सकते हैं। मौके पर विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।