जिले में 24 गांव के 34617 घरों में होगा सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव

जिले में 24 गांव के 34617 घरों में होगा सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव

जिले में 24 गांव के 34617 घरों में होगा सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
शिवहर।
कालाजार से शिवहर को मुक्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इसको लेकर घर-घर जाकर दूसरे चक्र का सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव 5 सितंबर से किया जाएगा। इस दौरान छिड़काव कर्मी लक्षण वाले कालाजार मरीजों की भी खोज करेंगे। यह अभियान कुल 60 दिनों तक चलेगा। जिले के सभी पांच प्रखंडों में कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव किया जाएगा।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुरेश राम ने बताया कि कालाजार से बचाव के लिए एसपी पाउडर का छिड़काव पांच प्रखंड के 24 गांव में किया जाएगा। अभियान के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत 24 गांव के 34 हजार 617 घरों के 97 हजार 633 कमरों में छिड़काव किया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षित 11 छिड़काव दल 1 लाख 72 हजार 360 की पॉपुलेशन को कवर करेंगे।सिंथेटिक पैराथायराइड का घोल प्रति 7.5 लीटर पानी में 125 ग्राम सिंथेटिक पैराथायराइड पाउडर मिलाकर तैयार किया जाएगा।

दवा छिड़काव से दो दिन पहले आशा गांव के लोगों को सूचना देंगी। एनवीबीडीसीपी भारत सरकार ने इस चक्र के छिड़काव में छिड़काव के मापदंड में बदलाव किया है। अब  छह फीट की ऊँचाई तक ही सभी घरों के कमरे, गौशाला, रसोई घर की पूरी दीवार आदि पर दवा का छिड़काव किया जाएगा। छत अथवा सीलिंग में छिड़काव नहीं किया जाएगा।डॉ. सुरेश राम ने बताया कि छिड़काव के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। छिड़काव कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।

5 सितंबर से  छिड़काव कर्मी ससमय तय माइक्रो प्लान के अनुसार क्षेत्रों में जाकर कार्य आरंभ करेंगे। चक्र आरंभ होने के पूर्व सभी दलों को छिड़काव से संबंधित आवश्यक उपकरण उपलब्ध करा दिए जायेंगे। गुणवत्तापूर्ण छिड़काव की दृष्टि से अभियान का पर्यवेक्षण भी किया जाएगा। आवश्यक सुधार के लिए निर्देश भी दिया जायेगा। पैची छिड़काव एवं ओवरलैपिंग पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। प्रत्येक दल छिड़काव पंजी का संधारण भी करेंगे।