फाइलेरिया उन्मूलन अल्पकालीन कक्षा का हुआ आयोजन 

फाइलेरिया उन्मूलन अल्पकालीन कक्षा का हुआ आयोजन 

फाइलेरिया उन्मूलन अल्पकालीन कक्षा का हुआ आयोजन 

फाइलेरिया रोग के बारे में मिली जानकारी

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
शिवहर।
जिले में 10 फरवरी से चलने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग, पिरामल फाउंडेशन और पीसीआई के प्रतिनिधि कुशहर के राजकीय माध्यमि​क विद्यालय में पहुंचे।

जहां छात्र और स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्थाओं के बीच फाइलेरिया रोग से संबंधित संवाद स्थापित किया गया। संवाद में फाइलेरिया बीमारी के लक्षण, फैलाव तथा रोकथाम पर विस्तार से बताया गया।

संवाद के दौरान बच्चों के द्वारा उत्कंठित प्रश्नों का भी बारी-बारी से समुचित जबाब स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि के द्वारा दिया गया।

छात्रों को भी मिली जिम्मेवारी:
 
पिरामल के प्रतिनिधि अमित कुमार ने बताया कि जागरुकता कार्यक्रम के दौरान न सिर्फ बच्चों को जागरुक किया गया बल्कि उन्हें भी एक जिम्मेवारी इस अभियान के तहत निभाने को कहा गया। किसे दवा खाना है किसे नहीं खाना है,

इसकी जानकारी के साथ उन्हें अपने परिवार और आस पड़ोस और दोस्तों में भी फाइलेरिया रोग तथा सर्वजन दवा सेवन की जानकारी का प्रसार करने को कहा गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चे ​एक जिज्ञासु की तरह दिखे।

फाइलेरिया पर अल्पकालीन कक्षा संचालन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ सभी वर्ग शिक्षकों का अहम योगदान मिला।