रक्सौल युवा कांग्रेस ने उतृण बच्चो को किया सम्मानित
प्रकाश कुमार
रक्सौल,पू०च०। रक्सौल
शहर के ब्लाॅक रोड स्थित दयाल इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिक्स संस्थान में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह पश्चिमी चम्पारण युवा कांग्रेस के प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने मैट्रिक रक्सौल टाॅपर सुल्ताना प्रवीण और उनके अभिभावक महम्द मिशाल अहमद को अंगवस्त्र एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि विगत कई वर्षों से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है जो अनवरत जारी है।प्रदेश महासचिव ने कहा कि सुल्ताना प्रवीण ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि आगे मेडिकल की पढ़ाई करनी है
साइंस की पढ़ाई का खर्च रक्सौल युवा कांग्रेस उठाएगी।प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज के वर्तमान समय में" हमारी छोरियां छोरों से कम नहीं है"500 में 459 लाकर पुरे शहर का नाम रौशन करने का कार्य किया है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि आनेवाले समय में रक्सौल अनुमंडल के मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों को इंदिरा गांधी सह राजीव गांधी प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में संचालक आकाश दयाल,दिपु कुमार, सन्नी कुमार, संतोष कुमार, सहित अनेकों विद्यार्थी उपस्थित थे।