महाविद्यालय में पून: तालाबंदी की गूंज
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
, सारण :- जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा की लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में एक बार फिर से तालाबंदी करने की गूंज प्रसारण किया गया है।
तालाबंदी 28 फरवरी 2022 से 06 फरवरी 2022 तक महाविद्यालय में रहेगा।
तालाबंदी के संबंध में कहा जा रहा है कि जे. पी. यू. सारण के वरीय पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य निगरानी के जांच में नामजद अभियुक्त बनाया गया है वे निलंबित भी है।लेकिन आरोप मुक्त होने से पहले ही दुबारा प्राचार्य के पद पर बैठा दिया गया है। इस गलत कार्य से महाविद्यालय का विकास बाधित हो गया है।
व्याप्त गबन अनियतता के कारण महाविद्यालय परिसर हमेशा यूद्ध का आखड़ा बन गया है।आज ग्रामीणों एवं जदयू के प्रखंड महासचिव के द्वारा यह ताला बंदी की गई है।
इसके पूर्व महाविद्यालय के शिक्षक,कर्मचारियों द्वारा भी तारबंदी किया गया है।
फिलवक्त तालाबंदी ओम प्रकाश राय, बनियापुर प्रखंड महाससिव,
जदयू एवं अन्य द्वारा किया गया है।