मशरक प्रखंड के मदारपुर पंचायत में आम सभा आयोजित

मशरक प्रखंड के मदारपुर पंचायत में आम सभा आयोजित

प्रितम सिंह

मशरक सारण:- मशरक प्रखंड अंतर्गत मदारपुर पंचायत में समुदायिक भवन के प्रांगण में पंचायत स्तरीय प्रथम आम सभा आयोजित की गई। इस आम सभा की अध्यक्षता मशरक प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष व मदारपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया।

इस आमसभा में मुखिया मीना देवी, पीआर एस मनोज कुमार, अभियंता अरविंद एवं प्रखंड के पदाधिकारी गण एवं पंचायत के वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।

मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहां कि पंचायत चुनाव के बाद यह प्रथम आम सभा आयोजित की गई है।इसका मुख्य उद्देश्य पंचायत को एक प्रारूप तैयार कर विकास करना है। पंचायत के लोगों के कहने के अनुसार यह पंचायत विकास के मायने में देखा जाए तो बहुत पिछड़ चुका है। विगत कई वर्षों से इस पंचायत का प्रतिनिधित्व किसी ना किसी प्रतिनिधि के द्वारा किया जा रहा था।

लेकिन धरातल पर आज तक आम सभा आयोजित नहीं की गई। अगर आम सभा आयोजित हुआ रहता तो पंचायत के लोगों के जरूरत के अनुसार पंचायत का सही मायने में विकास हो पाता। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा पंचायत का विकास करने में सभी वार्ड सदस्य एवं आम जनता का सहयोग मिलना जरूरी है।

इसलिए वे सभी वार्ड सदस्यों से निवेदन किया कि अपने अपने वार्ड में आपके द्वारा जानकारी दिया जाए की किस व्यक्ति को इंदिरा आवास की जरूरत है, कहां गली नाला बनाने की जरूरत है, किनका शौचालय अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है। या और कोई जन समस्या हो तो बताया जाए। प्रखंड कार्यालय से इन सभी समस्याओं का यथाशीघ्र निजात दिलाने का कार्य किया जाएगा। हम सभी को मिलकर अपने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाना है। इस आमसभा में उपस्थित वार्ड सदस्यों ने अपने अपने वार्ड की समस्या को बताया।

सभी समस्याओं को पूर्ण कराने की बात उपस्थित अधिकारी के द्वारा कहीं गई। इस आमसभा में मुख्य रूप से मुखिया मीना देवी,मुखिया प्रतिनिधि डॉ. जितेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य शहजाद, सफी, उषा देवी, अब्दुल ,मंटू कुमार, नागेंद्र कुमार, ग्रामीण ललन सिंह, मनोज सिंह, देवेंद्र सिंह, नीरज सिंह, मनोज राम, अनिल महतो, धर्मेंद्र गिरी, सुधीर कुमार, एवं पंचायत के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।