जनप्रतिनिधियो की सुरक्षा दिलाने की बात बेमानी- श्रवण 

जनप्रतिनिधियो की सुरक्षा दिलाने की बात बेमानी- श्रवण 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा


बनियापुर ,सारण ::- एमएलसी चुनाव के दौरान जन प्रतिनिधोयो की सुरक्षा दिलाने की सारण एमएलसी प्रत्याशी का वादा बेमानी साबित हो रहा है।
उक्त बाते वी. आई. पी.के पूर्व प्रदेश सचिव सह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि श्रवण महतो ने हाल ही में पिठौरी के मुखिया के साथ हुए मारपीट दुर्व्यवहार की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कही।उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के जितने भी प्रतिनिधियों द्वारा सुरक्षा दिलवाने का वादा व दावा कर लें ।

लेकिन सच्चाई कुछ औऱ ही सामने आ रहे है। आम अवाम कौन पूछे,पंचायत स्तर के जन प्रतिनिधि  खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । मौके पर श्री कुमार ने पीड़ित महिला मुखिया से मुलाकात कर पुलिस प्रशासन से न्याय दिलवाने का आश्वाशन दिया। साथ  ही  एमएलसी पर निशाना साधते हुए कहा कि एम एल सी द्वारा चुनाव में पंचायतस्तरीय जनप्रतिनिधियों के  सुरक्षा के सवाल को लेकर कई बड़े-बड़े वादे किये गए थे।

और दूसरी ओर बनियापुर प्रखंड के पिठौरी पंचायत के  महिला मुखिया किरण देवी हो या मढ़ौरा प्रखंड के इसरौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र राय हों दबँगों द्वारा धडल्ले से प्रताड़ित किया जा रहा है।और कोई सुधी भी लेने वाला नही है।वहीं एमएलसी, केंद्र व राज्य सरकार के वादों का पोल खोल कर रख दिया गया है। साथ ही इस तरह के मामलों पर बोलने से परहेज़ किया जा रहा हैं।


घटना 10 मई 2022 मंगलवार को पिठौरी मुखिया किरण देवी   अपने घर में बैठी थी तभी पंचायत के ही तीन लोग घर पर आए और घर से बाहर बुलाने लगे। जब महिला मुखिया घर से बाहर नही निकली तो तीनों जबरन घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनो बाल खींच कर जमीन पर पटक दिये और छेड़खानी करने का प्रयास किये।


  घटना में 09 मई 2022 सोमवार की रात में जब मुखिया प्रतिनिधि श्री राय के साथ थाना क्षेत्र के गोबरहिया पुल से दक्षिण कुछ लोगों ने मारपीट की और पिस्टल से हत्या करने का प्रयास किया था।


 इस अवसर पर  मुखिया प्रतिनिधि उपेन्द्र साह, मुखिया अनिल शर्मा,रूपेश कुमार, विजय महतो, संतोष साह, नवलकिशोर सिंह, धर्मेन्द्र बैठा, सरोज राय, लालमुन्नी देवी आदि लोग मौजूद रहे।