द्वार पर जयमाल के समय जमकर मारपीट आधा दर्जन घायल
बैजू कुमार साह, मशरक,
सारण :- मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पंचायत अंतर्गत चैनपुर ग्राम से राजेंद्र महतो उर्फ बम बम महतो के पुत्र गुड्डू कुमार की शादी के लिए बरात सज धज कर मंगलवार की शाम मशरक प्रखंड अंतर्गत पदमपुर ग्राम के लिए सिपाही महतो के घर से निकला था।
यह बरात धूमधाम से अपने काफिले के साथ गाजे-बाजे की रौनक में लड़की वाले के घर तक पहुंचा, रीति रिवाज के साथ द्वार पूजा भी हुआ। जब लड़का लड़की का जयमाला शुरू हुआ, तो कुछ उच्चको के कारण दोनों पक्ष वालों में कहासुनी हो गई जमकर लात घूंसे चले। लात घुसा चलने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने दल बल के साथ विवाह स्थल पदुमपुर ग्राम पहुंचे, साथ ही साथ बंगरा पंचायत के मुख्य प्रतिनिधि के भाई पप्पू सिंह बंगरा पंचायत के उप मुखिया शिव कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष के द्वारा घायलों को अविलंब स्वास्थ्य केंद्र मशरक इलाज के लिए पहुंचाया गया।घायलों में कुछ का इलाज मशरक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ
तो कुछ का इलाज निजी क्लीनिक में। मशरक स्वास्थ केंद्र में इलाज होने वाले की पहचान मशरक तखत ग्राम निवासी राजू प्रसाद रस्तोगी के पुत्र आशीष कुमार एवं पानापुर वेल्लोर ग्राम निवासी स्वर्गीय गाया महतो के पुत्र हरि किशोर महतो के रूप में हुआ। वहां पहुंचने के बाद थानाध्यक्ष ने स्थिति का जायजा लिया।
उसके बाद थानाध्यक्ष एवं ग्राम के प्रबुद्ध लोगों के समझाने बुझाने के बाद वर वधु का विवाह हिंदू रीति रिवाज से आचार्य के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ।