बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा में चैता का आयोजन 

बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा में चैता का आयोजन 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- गडखा प्रखंड के मौजमपुर पंचायत अंतर्गत गरीबनाथ मंदिर धनौरा में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम सह चैता का आयोजन गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित  किया गया।
 कार्यक्रम का आकर्षण मुम्बईया बाल कालाकार रिशु बाबु के साथ उनके साथ कई कालाकारों की उपस्थित रही।


  इस बाल कालाकांकर ने टीसिरीज,,रिशु बाबु औफिशियल ,वेव ,तराना, लिया, सांई रिकौड,,आर फोर भोजपुरी, कम औन म्युजिक के साथ आशिक दिवाना फिल्म में बच्चा का भूमिका अदा करने के साथ रवि किशन के साथ भी राधे फिल्म में हाथी हई साथी बुझअ  संयुक्त गाना गाकर सबको‌ मंत्र मुग्ध कर दिया है।


 "चैत मासे होंखे ल सहईंया ए रामअ
ए राम कंठ के आवाजवा, हो रामा"
"मोहे याद पिया के आवे" जैसे भोजपुरी संगीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


 रिशु बाबु बचपन से ही अपने माता-पिता के साथ मुम्बई में रहकर गीत संगीत में अपनी पहचान बनाने में सफल हुआ ।रिशु बाबु के पिता राजेश सारणपुरी गीत लिखने का काम करते हैं जिनके संरक्षण में पुत्र बारह वर्ष के उम्र में अपनी पहचान जिले के बाहर प्रसिद्ध है।


कोरोना काल में जब अपने पैतृक आवास परसा प्रखंड के बहमारर में आया तब से यहीं रहकर अपना कालाकारी का प्रदर्शन करते आया।


इस कार्यक्रम में ब्यास के रूप में रिशु बाबु, कृष्णा सिंह, सुनील कुमार,तबला वादक अनिल कुमार,बैंजू मास्टर श्रवण कुमार, अनिल प्रसाद,दुधनाथ मांक्षी, राहुल कुमार सिंह, राजेश प्रसाद,ओम सिंह,


सतेन्द्र सिंह,रामविनोद सिंह, श्याम किशोर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राकेश कुमार सिंह,अशोक कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, दिनेश प्रसाद,ललन उपाध्याय, शत्रुघ्न सिंह, अखिलेश सिंह, दिग्विजय सिंह, जितेंद्र सिंह शामिल हुए।