मशरक में विद्युत आपूर्ति सेवा 19 जून तक 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक बाधित
मशरक में विद्युत आपूर्ति सेवा 19 जून तक 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक बाधित
बैजू कुमार साह, मशरक,
सारण:- मशरक प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर विद्युत आपूर्ति सेवा 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक बंद रहेगी। इसकी जानकारी जेई विक्रम कुमार ने दी है।
चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर 132 केवी गोपालगंज-मशरक एवं मशरक-सिवान का शॉटडाउन रहेगा। जिससे पवार हॉउस का क्षेत्रों का बिधुत आपूर्ति सेवा सुबह 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे पूर्वाहन तक बाधित रहेगा।
वहीं ग्रेड मशरक में 132 केवी एंव 33 केवी जिससे मशरक, इसुआपुर एंव उसरी बाजार का पवार हॉउस का विद्युत आपूर्ति सेवा प्रभावित्त रहेगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि 9:00 बजे तक अपना सभी आवश्यक कार्य कर ले।