शिक्षक प्रतिनिधि द्वारा शिक्षा उप निदेशक से मांग लागू कराने की अपील

शिक्षक प्रतिनिधि द्वारा शिक्षा उप निदेशक से मांग लागू कराने की अपील

परशुराम सिंह

जलालपुर, सारण :-  शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने उपनिदेशक शिक्षा से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा गया।


बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण का प्रतिनिधि मंडल जिसका नेतृत्व रविंद्र कुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष सारण द्वारा क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सारण प्रमंडल से मिलकर जिला के नियोजित शिक्षकों के जायज लंबित मांगों पर संज्ञान लेने एवं क्रियान्वित करने का आग्रह किया जिस पर उन्होंने शीघ्र ही पहल करने का आश्वासन दी।


    मांग-
1- अप्रैल 2021 से 15 परसेंट वेतन वृद्धि की राशि का भुगतान कराई जाए |
2- शिक्षकों का कई तरह से आर्थिक शोषण की जा रही है उससे  से निजात दिलाई जाए |


3- नव प्रशिक्षित शिक्षक सत्र 13-15 के ए /बी /सी /डी बैच का प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में वेतनमान निर्धारण करते हुए अंतर वेतन की राशि का भुगतान कराई जाए|


4- विभिन्न तरह के बकाया भुगतान हेतु प्रखंड से भेजी गई वेतन विपत्र जो स्थापना कार्यालय में लंबित है विशेष कैंप आयोजित करा कर शून्य की जाय |
5- 8 किलोमीटर के दायरे में आने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को शहरी आवास भत्ता दिलाई जाए |


6- विभागीय निर्देश के अनुसार सारण जिला में कनीय -वरीय
शिक्षकों से संबंधित वेतन विसंगति दूर करने में सक्षम पदाधिकारी द्वारा मनमाने ढंग से विभागीय निर्देश की अवहेलना एवं वरीय शिक्षकों के जायज मांगों को उपेक्षित करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए वेतन विसंगति दूर करने का आदेश दिया जाए की मांग शामिल है।