मजदूर दिवस पर सभा का आयोजन
सत्येन्द्र कुमार शर्मा,
सारण
जिले के बनियापुर प्रखंड मुख्यालय के समीपवर्ती पंचायत सरेया में पूर्व मुखिया श्रवण कुमार के पैतृक आवास पर विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शहीद ए आजम भगत सिंह, महात्मा गांधी, बाबा साहेब अंबेडकर, लेनिन, काल मार्क्स, चंद्रशेखर आजाद आदी महापुरुषों को श्रधांजलि अर्पित की गईं।
जहां सैकड़ों मजदूर कामगारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर मौजूद वीआईपी के पूर्व प्रदेश सचिव श्रवण कुमार ने मजदूर दिवस के पावन अवसर पर देश के तमाम किसान मजदूर साथियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही बताया कि उपरोक्त सभी महान नेता किसान मजदूरों के हक़ अधिकार कि लड़ाई लड़ते रहे हैं।
वहीं राष्ट्र के पैमाने पर तीव्र गति ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर गहरा चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह इस प्रक्रिया में इजाफा हुआ इससे लोगों को सुविधा मिली है लेकिन अत्यंत छोटे - छोटे व्यापारी यथा किराना, कपड़ा, मोबाइल, इलेट्रॉनिक के दुकानदारों पर व्यापक रूप से बुरा असर पड़ा है । ऐसे कामगार पूंजीपति वर्ग एव धन्ना सेठों के द्वारा कूटनीति के शिकार होने को विवश हैं।
ऐसे वर्ग के लोगों के लिए केंद्र व राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि इन सभी वर्ग के लोगों के लिए विशेष रूप से ध्यान देने कि आवश्यकता है।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार भारती, शिक्षक नेता इंद्रजीत महतो, धर्मेन्द्र बैठा, मजिस्टर महतो, राजेंद्र महतो, मो० किताबुद्दीन, जंग बहादुर राम, रविन्द्र कुमार महतो, बबन पासवान, कवीन्द्र प्रसाद, संतोष चौहान समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।