पेंशन से वंचित लाभुकों को अविलंब भुगतान हेतु कवायद

पेंशन से वंचित लाभुकों को अविलंब भुगतान हेतु कवायद


सत्येन्द्र कुमार शर्मा,

सारण :- जिले के बनियापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक कर पेंशन योजना के लाभ से वंचित लाभुकों को अविलंब पेंशन योजना के तहत भुगतान करने के लिए शनिवार को बैठक की।


बैठक में पंचायत सचिव,.विकास मित्र,कार्यपालक सहायक आदि सभी कर्मी भाग लिया।


इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि जिलाधिकारी राजेश मीणा द्वारा हालहि में निर्देश दिया गया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत वैसे लाभुक जिनका पूर्व में पेंशन की राशि का भुगतान किया जा रहा था

लेकिन वर्तमान में डाटा डिजिटाइजेशन होने के कारण प्रखंड के 25 पंचायत के लगभग 9100 पेंशन लाभुकों का पेंशन भुगतान बाधित है।उनका इंट्री एवं बकाया भुगतान अविलंब किया जाए।

वंचित लाभुकों के पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने के लिए बीडीओ कर्पूरी ठाकुर बैठक में शामिल सभी लोग को अविलंब लाभुकों को चिन्हित कर दिशानिर्देश के अनुसार भुगतान सुनिश्चित करने का कार्य तेजी से किया जाए ताकि समय सीमा के भीतर जिला को उपलब्धि से अवगत कराया जा सके।