धनौरा में नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ की सफलता हेतु बैठक आयोजित

धनौरा में नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ की सफलता हेतु बैठक आयोजित

धनौरा में नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ की सफलता हेतु बैठक आयोजित

राकेश कुमार सिंह 
 गड़खा,सारण :- प्रखंड के कोठियां-नरांंव अवस्थित गरीबनाथ मंदिर धनौरा गांव में होने वाले नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ के सफलता हेतु आस-पास के दर्जनों अभिभावकों सहित ग्रामीणों की मौजूदगी मेंं बैठक आयोजित किया गया।उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के आचार्य श्री श्री 1008 स्वामी सत्यानंद जी महाराज के देखरेख में होने वाले इस महायज्ञ का शुभारंभ एक जून को कलशयात्रा सह जलभरी के साथ शुरू होकर नौ जून को विशाल भंडारे के साथ पूर्णाहुति का कार्यक्रम तय किया गया है।

बैठक में रूद्र महायज्ञ में होने वाले आय-व्यय के साथ बाहर से आय हुए साधु-संतों एवं प्रवचन कर्ता की व्यवस्था का विस्तार से चर्चा किया गया।उपस्थित अधिकांश बुजुर्गों ने यज्ञ के सफलता के लिए यज्ञ कुंड पर बैठने वाले के लिए सात्विक विचार के साथ मन कर्म वचन पर कंट्रोल के साथ-साथ शांति व्यवस्था पर जोर दिया।


 उपस्थित सदस्यों ने यज्ञ के सफलता के लिए तन मन धन के साथ अधिकाधिक सहयोग करने की बात कही।उपस्थित सदस्यों के बीच यज्ञ के सफलता के लिए अलग-अलग कार्य की जिम्मेवारी दी गई।उपस्थित सदस्यों में पवन कुमार सिंह, मौजमपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया धर्मदेव राय, फुलकांत तिवारी, जीतेंद्र मिश्रा,श्रीकांत सिंह, सदानंद सिंह, भीषम सिंह, हरेंद्र सिंह,गणेश प्रसाद, राजेश सिंह,धर्मेंद्र सिंह, विनय सिंह, दीपक सिंह,जयप्रकाश सिंह, श्याम किशोर सिंह, शंकर कुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, श्रीनिवास सिंह आदि शामिल हैं।