कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर चोरों ने साफ किया माल
कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर चोरों ने साफ किया माल
बैजू कुमार साह,
मशरक, सारण:- मशरक में शातिर चोरों ने देर रात थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव में घर में सो रहे लोगों को बाहर से कमरें का दरवाजा बंद कर घर में रखा माल पार कर दिया।
मामले में गृहस्वामी आनंद तिवारी पिता नागमणी तिवारी ने थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करा चोरी गयी नगदी और सामान खोजने की गुहार लगाई है। थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि परिवार के सभी लोग सोमवार की रात में खाना खाकर कमरें में सो रहें थे। और वे बाहर बरामदे में सोये थे।
उनकी बेटी ने सुबह उठकर शौच जाने के लिए गई तो दरवाजा नही खुला देख उन्हे आवाज लगाई तो देखा कि कमरें का दरवाजा बाहर से बंद था जिसे खोल सभी को बाहर निकाला।
वही एक कमरे में रखा ब्रीफकेस समेत लड़के की फीस देने को रखा 17500 रूपया नगदी भी चोरी कर ली गई है।वही खोजबीन की गई तों चवर में कुछ कपड़े लावारिस हालत में फेके अवस्था में पाया गया।
वही छोटे मोटे आभूषण भी चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले में थाना में दर्ज प्राथमिकी पर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।