पर्व के मद्देनजर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

पर्व के मद्देनजर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

, सारण :- होली एवं शब - ए - बारात पर्व 2022 के अवसर पर सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी / बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।


 शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली एवं शब - ए - बारात पर्व को सम्पन्न कराने हेतु  जिलान्तर्गत कुल 415 पोस्टो पर 1481 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों / बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। थाना गश्ती के साथ - साथ बाईक पेट्रोलिंग से भी निगरानी रखी जा रही है । 


 जिलास्तर पर 02 एवं अनुमंडल स्तर पर 03 कुल 05 क्यू० आर० टी० गठित किया गया है । 
पर्व के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के मद्देनजर जिलान्तर्गत कुल 3838 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है । 
सभी थाना / अनुमंडल एवं जिलास्तर पर शांति समिति की बैठक कर ली गई है । 
इस अवसर पर जिलास्तर से 31 गश्ती दलों में दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है , जो क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर विधि - व्यवस्था संधारित करेंगे तथा प्रतिनियुक्ति स्थलों पर चेकिंग करेंगे । 
इस अवसर पर जिला एवं अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है।
               इस वर्ष होली एवं शब - ए - बरात पर्व दिनांक- 18 / 19.03.2022 को एक साथ मनाया जाना है , जिसे शांतिपूर्व एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु विगत दिनों से पुलिस अधीक्षक , सारण,संतोष कुमार के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है ।

होली एवं शब - ए - बारात 2022 के मद्देनजर सारण जिलान्तर्गत अबतक कुल 3838 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है तथा विधि - व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से 415 पोस्टो पर कुलः - 1481 पुलिस पदाधिकारी / बल की प्रतिनियुक्ति की गई है ।

जिसमें सोनपुर अनुमंडल अन्तर्गत 54 सदर अनुमंडल अन्तर्गत - 262 एवं मढ़ौरा अनुमंडल अन्तर्गत 87 पोस्टो का गठन कर इन सभी पोस्टो पर पुलिस पदाधिकारी / बल की प्रतिनियुक्ति की गई है । साथ ही छपरा शहरी क्षेत्र में कुल 12 पोस्टो पर अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी / बल की प्रतिनियुक्ति की गई है ।

इस अवसर पर सारण जिलान्तर्गत कुल 161 अतिसंवेदनशील / संवेदनशील स्थलो को चिन्हीत कर इन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी / बल की प्रतिनियुक्ति की गई है । साथ ही थाना गश्ती के साथ - साथ बाईक पेट्रोलिंग से भी निगरानी रखी जा रही हैं।


              पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक , सारण के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर / सोनपुर / मढ़ौरा एवं पुलिस उपाधीक्षक ( मु० ) / ( परि० ) के नेतृत्व में विगत दिनों तीनों अनुमंडल अन्तर्गत परसा / डेरनी , मढ़ौरा , गौरा ओ० पी० , नगर , भगवान बाजार , कोपा , दाउदपुर , दरियापुर , दिघवारा , तरैयॉ , इसुआपुर , खैरा , नगरा ओ० पी० एकमा , रसुलपुर , सोनपुर , हरिहरनाथ ओ० पी० , मशरख पानापुर , कोपा , रिविलगंज , मांझी , डोरीगंज , अवतारनगर एवं बनियापुर थानान्तर्गत एवं आज दिनांक 17.03.22 को नयागांव पहलेजा ओ० पी० , मकेर , अमनौर , जनता बाजार , सहाजितपुर , मुफ्फसिल , नगरा ओ० पी० , जलालपुर एवं गरखा तथा भेल्दी आदि सभी थानान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया

, जिसमें सम्बंधित थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक और सम्बंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी / बल शामिल हुए । फ्लैग मार्च के दौरान आम लोगों से होली एवं शब - ए - बरात पर्व 2022 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। जिला एवं थानास्तर से सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जा सके । जिलान्तर्गत अनुमंडलस्तर पर 03 तथा जिलास्तर पर 02 कूल 05 क्यू० आर० टी० का भी गठन किया गया है ताकि अकास्मिक परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके । 
               आम जनों से पुनः अपील है कि होली एवं शब ए - बारात पर्व 2022 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें । किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी प्राप्त होने पर उसके संबंध में जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं० 06152-242444 एवं जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं० 06152-232307 पर सम्पर्क कर सकतें है।