रीडिंग कम्पेन की शुरुआत चैनपुर भैसमारा विद्यालय में

रीडिंग कम्पेन की शुरुआत चैनपुर भैसमारा विद्यालय में

सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण :-
चैनपुर भैंसमारा विद्यालय में बुनियादी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का रीडिंग कम्पेन की शुरुआत।
गरखा प्रखंड के चैनपुर भैंसमारा मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक के नेतृत्व में भारत सरकार बुनियादी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा निपुण भारत के अन्तर्गत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना ने मंत्रा चार चेंज के द्वारा एक सौ‌ दिनों का रीडिंग कम्पेन चलाया जा रहा है।
इस परियोजना को धरातल पर शत् प्रतिशत उतारने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों ने एक साथ लेसन प्लान में आए गौतम कौलेज और एजुकेशन के सैकड़ों बी एड एवं डी एल एडके प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।उन सभी प्रशिक्षुओं ने एक संकल्प भी लिया कि इस रीडिंग कम्पेन को हर हाल में समय सीमा के अंतर्गत पूरा करेंगे।
इसके साथ ही सरकार का जो लक्ष्य है कि वर्ग षष्ठ, सप्तम और अष्टम के छात्रों को सौ दिनों में साठ सेकेंड में साठ शब्दों को सिखा देना है उसे हम सभी मिलकर पूरा करेंगे।
कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक,रामबली सहनी,दीलिप गुप्ता ,शशिकांत भारती, लालचंद दास, विनोद कुमार सिंह, शान्ती गिरी, प्रभावती मिश्रा के साथ शिक्षक संघ बिहार के मिडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी,अजय कुमार सिंह शिक्षक मौजूद रहे।