दो वर्षों के लंबे अंतराल के बाद प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बच्चों को मिला मध्याह्न भोजन का स्वाद

दो वर्षों के लंबे अंतराल के बाद प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बच्चों को मिला मध्याह्न भोजन का स्वाद

  

बैजू कुमार साह

बनियापुर, सारण:- बनियापुर में दो वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बुधवार को प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर से मध्याह्न भोजन का स्वाद चखा। इस बीच मध्याह्न भोजन का नाम बदलकर पीएम पोषण योजना  नाम दिया गया गया है।

साथ ही योजना के तहत कई प्रकार के बदलाव भी किये गए है। मालूम हो कि विभागीय स्तर पर 28 फरवरी से ही पीएम पोषण योजना की शुरुआत कर दी गई है।

मगर 28 फरवरी को सबे मेराज और 01 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर प्रारंभिक विद्यालयों में छुट्टी रही। जिसको लेकर 03 मार्च से प्रखंड के विद्यालयों में योजना को अमली जामा पहनाया गया।

इस बीच तकनीकी कारणों से प्रथम दिन कुछ एक विद्यालयों में बच्चों को इस योजना का लाभ नही मिलने की भी बात बताई गई। मगर ज्यादातर विद्यालयों में बच्चों ने पका-पकाया भोजन का स्वाद चखा।पीएम पोषण योजना की शुरुआत होने से स्कूली बच्चें काफी उत्साहित और प्रसन्न दिखे।