साहिल रहमान अब तक यूक्रेन में फंसा, परिजनों का हाल बेहाल
बैजू कुमार साह
बनियापुर , सारण:- बनियापुर प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित प्यारेपुर गांव निवासी 21 वर्षीय साहिल रहमान के अब तक यूक्रेन में फंसे रहने की बात प्रकाश में आया हुआ है। जिसको लेकर परिजन काफी चिंतित है। साहिल बनियापुर पंचायत के पूर्व मुखिया अलिउर रहमान का पुत्र है। जो एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गया था।
पीड़ित पिता सह पूर्व मुखिया अलिउर रहमान ने बताया कि मेरे पुत्र मेडिकल तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। इस बीच रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने से हमलोग काफी चिंतित है। हालांकि मोबाइल पर पुत्र से संपर्क होने के बाद से थोड़ी राहत जरूर मिली है।
बावजूद इसके बिगत सात दिनों से यूक्रेन में रूसी सैनिकों के लगातार हो रहे हमले से पूरा परिवार साहिल की घर वापसी को लेकर चिंतित है। इस बीच अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पीड़ित परिवार से मिल जल्द ही छात्र के घर पहुँचने का आश्वाशन दिया है।
जियाउर रहमान सहित परिवार के सभी सदस्यों ने युवक के सकुशल घर वापसी के लिये वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगाई है। मालूम हो कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को घर बुलाने के लिये लगातर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अबतक सैकड़ो छात्र सकुशल अपने- अपने घर भी पहुँच चुके है।