माध्यमिक विद्यालय हरपुर कराह के छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण

माध्यमिक विद्यालय हरपुर कराह के छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण


  
बैजू कुमार साह

बनियापुर, सारण:- बनियापुर प्रखंड में स्वच्छ भारत-अभियान के तहत बुधवार को उमा पांडेय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरपुर कराह में सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जहाँ विद्यालय अंतर्गत 500 सौ से अधिक छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा ने किया। इस दौरान प्रमुख ने छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण करते हुए सेनेटरी पैड यानी नैपकिन के इस्तेमाल से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी ।

प्रमुख ने बताया कि नैपकिन के इस्तेमाल से त्वचा सुरक्षित रहती है। साथ ही इंफेक्शन का डर नही रहता है। मौके पर पीएम फाउंडेशन ग्राम नियोजन केंद्र के निदेशक खुशबू ठाकुर, शिक्षक शशिभूषण सिंह, ब्रजकिशोर मिश्रा, राजकिशोर मिश्रा, अवधेश राम, अखिलेश मिश्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।