रामनवमी के मद्देनजर संवेदनशील-अति संवेदनशील पुलिस बल प्रतिनियुक्त
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
, सारण :- रामनवमी पर्व 2022 के अवसर पर सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी / बल को प्रतिनियुक्त किया गया।
शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व 2022 को सम्पन्न कराने हेतु सारण जिलान्तर्गत कुल 181 पोस्टो पर 962 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों / बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। थाना गश्ती के साथ - साथ बाईक पेट्रोलिंग से भी निगरानी रखी जा रही है ।
जिलास्तर पर 02 एवं अनुमंडल स्तर पर 03 कुल 05 क्यू० आर० टी० गठित किया गया है।
पर्व को शांतिपूर्ण , सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के मद्देनजर जिलान्तर्गत कुल 2102 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर ली गई है।
इस अवसर पर जिलास्तर से 31 गश्ती दलों में दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई हैं , जो क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर विधि - व्यवस्था का संधारण करेंगे तथा प्रतिनियुक्ति स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी / बल की उपस्थिति की चेकिंग करेंगे।
इस अवसर पर जिला एवं अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम का भी गठन किया गया है।
इस वर्ष रामनवमी 2022 पर्व दिनांक- 10.04.2022 को मनाया जाना है , जिसे शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु विगत दिनों से पुलिस अधीक्षक , सारण,.संतोष कुमार के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। रामनवमी पर्व 2022 के मद्देनजर सारण जिलान्तर्गत अब तक कुल 2102 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है
तथा विधि - व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से 181 पोस्टों पर कुल 962 पुलिस पदाधिकारी / बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें सोनपुर अनुमंडल अन्तर्गत 15 सदर अनुमंडल अन्तर्गत 121 एवं मढ़ौरा अनुमंडल अन्तर्गत 45 पोस्टो का गठन कर इन सभी पोस्टो पर पुलिस पदाधिकारी / बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस अवसर पर सारण जिलान्तर्गत कुल 181 अतिसंवेदनशील / मिश्रित आबादी वाले स्थलों को चिन्हीत कर इन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी / बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही थाना गश्ती के साथ - साथ बाईक पेट्रोलिंग से भी निगरानी रखी जा रही है ।
रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक , सारण,संतोष कुमार के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर / सोनपुर / मढ़ौरा एवं पुलिस उपाधीक्षक ( मु० ) के नेतृत्व में तीनों अनुमंडल अन्तर्गत दिनांक 08.04.22 को नयागांव , दरियापुर / परसा , मकेर , नगर / भगवान बाजार , थानान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया , जिसमें संबंधित थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक और संबंधित थाना के पदाधिकारी / बल शामिल हुए एवं दिनांक- 09.04.2022 को कोपा / रिविलगंज , सोनपुर / पहलेजा ओ0 पी0, मशरख / इसुआपुर , खैरा / नगरा ओ0 पी0 एकमा / मांझी / दाउदपुर , मुफ्फसिल थानान्तर्गत फ्लैग मार्च का आयोजन किया जाएगा।
फ्लैग मार्च के दौरान आम लोगों से रामनवमी पर्व 2022 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। जिला एवं थानास्तर से सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। ताकि किसी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। जिलान्तर्गत अनुमंडल स्तर पर 03 तथा जिलास्तर पर 02 कुल- 05 क्यू0 आर0 टी0 का भी गठन किया गया है ताकि अकास्मिक परिस्थित में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
आम जनों से पुनः अपील है कि रामनवमी पर्व 2022 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाये। किसी प्रकार की घटना की जानकारी होने पर उसके संबंध में जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं0-06152 - 242444 एवं जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं0-06152-232307 पर सम्पर्क कर सकते है।