गरखा थानान्तर्गत लूट के 02 कांडो का उद्भेदन
गरखा थानान्तर्गत लूट के 02 कांडो का उद्भेदन
सत्येन्द्र कुमार शर्मा,
सारण :- 01 देशी कट्टा , 02 जिन्दा कारतूस , 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया ।सारण जिला के गरखा थानान्तर्गत दिनांक- 21.04.22 को इण्यिन गैस के कर्मी तथा दिनांक- 16.05.22 को गीट्टी बालू व्यवसायी से अपराधकर्मियों के द्वार कैश लूट की घटना को कारित किया गया था,
जिस संबंध में गरखा थानान्तर्गत कांड सं0-222 / 22 , दिनांक 21.04.22 धारा -392 भा0 द0 वि0 एवं 303 / 22 , दिनांक 16.05.22 धारा 392 भा0 द0 वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर अंचल पुलिस निरीक्षक , मुफ्फसिल अंचल तथा थानाध्यक्ष , गरखा थाना , सारण को कांडों के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा - निर्देश दिया गया।
जिसके आलोक में गरखा थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त अपराधकर्मी विकास कुमार सिंह उर्फ गोलू , पे0 श्री कान्त सिंह , सा0 विषनपुरा थाना मुफ्फसिल , जिला - सारण को 01 देशी कट्टा , 02 जिन्दा कारतूस 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गरखा थानान्तर्गत कांड सं0-354 / 22 , दिनांक- 05.06.22 , धारा -25 ( 1- बी ) a / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
अनुसंधान एवं पूछ - ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा उक्त लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है तथा इनके निशानदेही पर इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफतार अपराधकर्मी का नाम एवं पता :
1. विकास कुमार उर्फ गोलू , पे0 कान्त सिंह , सा0 विषुणपुरा , थाना मुफ्फसिल , जिला सारण।
गिरफतार अपराधकर्मी विकास सिंह का अब तक ज्ञात आपराधिक इतिहासः
1. गरखा थाना कांड सं0-222 / 22 , दिनांक- 21.04.22 , धारा -392 भा0 द0 वि0
2. गरखा थाना कांड सं0-303 / 22 , दिनांक- 16.05.22 , धारा -392 भा0 द0 वि0
बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी :
1. देशी कट्टा 01
2. जिन्दा कारतूस 02
3. मोबाईल 02
4. मोटरसाईकिल 01