डोमकच के दौरान महिलाओं को अनियंत्रित ट्रक ने मारा टक्कर मौके पर तीन की मौत

डोमकच के दौरान महिलाओं को अनियंत्रित ट्रक ने मारा टक्कर मौके पर तीन की मौत


बैजु कुमार साह

मशरक, सारण:-
मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास शुक्रवार की रात शादी समारोह के बाद डोमकच कर रही महिलाओ को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारा मौके पर तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि और लोगों को घायलवस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। वहीं मृतक की पहचान दुमदुमा गांव निवासी रोजादिन मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैरुल बीबी ,भोला मियां की 47 वर्षीय पत्नी नजमा बीबी, बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह निवासी नाजिम मियां के 50 वर्षीय पत्नी शैसा बेगम और घायलों की पहचान लुकमान मियां के 50 वर्षीय पत्नी खैरा बीबी, लियाकत हुसैन की 40 वर्षीय पत्नी नूरजहां खातून, इस्लामिया के 40 वर्षीय पत्नी मनाजा खातून ,गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हाकाम गांव निवासी मोहम्मद जैनुद्दीन के 35 वर्षीय पत्नी शाहजहां खातून के रूप में हुई घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मलमलिया सिवान सीतलपुर एसएस 73 को बीच में आग जलाकर आवागमन बाधित कर दिया। घर के परिजनों ने बताया कि शादी समारोह में बरात गई थी वहीं घर के आगे महिलाएं डोमकच कर रही थी तभी तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया जिसमें 3 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही 5 लोग घायल भी हो गए मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर  रास्ते पर आवागमन को चालू कराया गया। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।