शहरी नगर निकाय के सदस्यों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित
चन्र्दशेखर यादव
एकमा : बिहार सरकार के आदेश पर शहरी नगर निकाय के सदस्यों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इंद्रलोक होटल में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मासूम गंज के सौजन्य से किया गया. इस दौरान बिहार सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रम को विस्तार से बताया गया और इसके कार्यान्वयन में सहयोग करने के लिए सदस्यों को प्रेरित किया गया.
इस मौके पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मासूमगंज के बढ़ते कदम और अस्पताल से मिल रही सुविधा पर डॉ.राजीव रंजन सिंह व केयर इंडिया के अजय सिंह के द्वारा प्रकाश डाला गया. निकाय के सदस्यों ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मासूमगंज से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की सराहना किया. अस्पताल के आउट रीच कैंप सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग करने के लिए सदस्यों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.एच एन प्रसाद द्वारा धन्यवाद दिया गया.
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर डॉ. एस एस प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ. एच एन प्रसाद, डॉ.राजीव रंजन सिंह, वार्ड पार्षद रमाकांत सिंह, राणजू श्रीवास्तव, तारिक अली, विष्णु गुप्ता, भोला चौधरी, राजेश चौहान, लेखापाल अनिल गुप्ता, डीईओ नीरज कुमार नगर निगम से हिमांशु आदि मौजूद रहे.