जिलास्तरीय पुरस्कार सम्मान समारोह में मशरक थाना के प्रतिभागी पुरस्कृत

जिलास्तरीय पुरस्कार सम्मान समारोह में मशरक थाना के प्रतिभागी पुरस्कृत

  

प्रितम सिंह

मशरक सारण:- बिहार पुलिस सप्ताह के जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में सोमवार को मशरक थाना को साफ सफाई और सुंदरता में तीसरा स्थान आने पर पुरस्कृत किया गया वही अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए अलग अलग लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारण प्रक्षेत्र डीआईजी रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

वही सभी आगत अतिथियों का स्वागत सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम में बिहार पुलिस सप्ताह में पूरे ज़िले में मशरक थाना साफ सफाई अभियान में तीसरे स्थान पर रहा जिसमें थानाध्यक्ष राजेश कुमार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रशस्ति पत्र और टॉर्फी देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में थाना स्तर पर पुलिस पब्लिक में बेहतर समन्वयक स्थापित करने पर प्रखंड पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं थाना स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, दारोगा राजेश कुमार रंजन, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार, चौकिदार रामराज्य राय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा भी मौजूद रहे। वहीं अनुमंडल स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता में चयनित अकबर अली को सम्मानित किया गया। वहीं थाना स्तर पर नशा मुक्ति चित्रकला प्रतियोगिता में थाना स्तर से चयनित छात्रों में उच्च विद्यालय मशरक की नवम वर्ग की छात्रा कुमारी प्रिंसी को सारण एसपी, डीएम ने प्रसस्ति देकर सम्मानित किया।