जिला स्तरीय समीक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक  आयोजित

जिला स्तरीय समीक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक  आयोजित

जिला स्तरीय समीक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक  आयोजित

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अग्रणी बैंक के तत्वाधान में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक  आयोजित की गई।

डीएलसीसी एवं डीएल आरसी की बैठक में मुख्य रूप से जिला शाखा योजना , साख जमा अनुपात, केसीसी योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना ,मुद्रा योजना ,पीएमईजीपी, एसएचजी जीविका ,समग्र विकास योजना, केसीसी मत्स्य पालन, पीएम निधि योजना, कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बताया गया की जीविका एसएचजी ग्रुप को क्रेडिट लिंकेज में 51939 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है।

समग्र गव्य विकास योजना अंतर्गत 42 लाभुकों के बीच 48 लाख 78 हजार रूपए प्रदान किया गया है।जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि ऋण मुहैया कराने में आनाकानी ना करें । सभी प्रकार के ऋण के लिए रिजेक्शन आवेदनों की सूचना 15 दिनों के अंदर कारण बताते हुए आवेदक को हर हाल में सूचित करें।उन्होंने कहा कि सही आवेदन को लंबित ना रखें ।

बैंक ऋण  से व्यापक पैमाने पर रोजगार को बढ़ावा मिलता है।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कैंप लगाकर ऋण का वितरण सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर विधायक मोतिहारी प्रमोद कुमार, विधायक मधुबन राणा रणधीर सिंह  विधायक ढाका पवन जयसवाल, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, एलडीएम, जिला महाप्रबंधक उद्योग, जीविका प्रबंधक, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ सभी बैंक के प्रबंधक आदि उपस्थित थे ।