परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन कराना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी
परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन कराना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी के द्वारा नगर भवन में बिहार लोक सेवा आयोग पटना के द्वारा आयोजित 67 वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी केंद्राधीक्षकों , स्टैटिक मजिस्ट्रेट ,जोनल मजिस्ट्रेट को ब्रीफिंग किया गया।विदित हो कि 67 वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा दिनांक 30 सितंबर 2022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक निर्धारित है।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने हेतु गाइड लाइन के अनुसार सभी आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित की जाए।जिले भर में 46 परीक्षा केंद्रों पर 27384 परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया गया है। जैमर की व्यवस्था की गई है । फ्रिस्किंग के पश्चात ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला नियंत्रण कक्ष के अधिकारी का मोबाइल संख्या 9431005038 है।बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1961 बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर लागू है ,यदि कोई उम्मीदवार इस अधिनियम का उलंघन करते हुए पाया जाता है
तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, अपर समाहर्ता आपदा, जिला परिवहन पदाधिकारी ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीआईओ , संबंधित केंद्रधीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल स्टैटिक मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित थें।