एक थाली खुशियों वाली जरूरतमंदों के बीच अन्नपूर्णा रसोई माध्यम से भोजन वितरण

एक थाली खुशियों वाली जरूरतमंदों के बीच अन्नपूर्णा रसोई माध्यम से भोजन वितरण

एक थाली खुशियों वाली जरूरतमंदों के बीच अन्नपूर्णा रसोई माध्यम से भोजन वितरण

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
ब्रह्मलीन योगीराज देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद व सीतादेवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वधान में लगातार चल रहे एक थाली खुशियों वाली जरूरतमंदों के बीच अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से भोजन वितरण कराया जा रहा है। 

आज इसकी बीसवीं सप्ताहिक सेवा सदर अस्पताल के प्रांगण में जरूरतमंदों मरीजों उनके परिजनों टेंपो चालक ठेला चालक के बीच भोजन वितरण कर आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉक्टर अमरेश महर्षि, डॉक्टर अनूप कुमार ,मारवाड़ी सम्मेलन मोतिहारी शाखा के अध्यक्ष बनवारी लाल टिवड़ेवाल, और पुतुल रानी ने संयुक्त रूप से भोजन वितरण कर किया !

इस अवसर पर डॉ अनूप कुमार ने कहा कि गरीबों को भोजन कराना पुनीत  कार्य  है इस तरह के कार्यक्रम हर संस्था को करना चाहिए जो आर्थिक रूप से संपन्न हैं इन गरीबों की सेवा से दूसरा पुण्य का कार्य कुछ भी नहीं है !वही डॉक्टर अमरेश महर्षि ने कहा कि समाज की पूर्ण रूप से स्थापना करने के लिए जरूरतमंद वंचित वर्ग के लोगों को जोड़ें बिना संभव नहीं हैं समाज में ऐसे गरीब हैं जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है।

ऐसे लोगों को भोजन देकर संस्था के लोग बहुत ही नेक और पुण्य का कार्य कर रहे हैं मौके पर कार्यक्रम संयोजक गुरुकुल आश्रम के सह सचिव समाजिक कार्यकर्ता राम भजन सीतादेवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जालान, राजेंद्र जालान युवा समाजसेवी विक्की कुमार, राकेश कुमार उर्फ टिंकू, राहुल शर्मा, सौरभ कुमार, अमन कुमार, दिलीप केसरी आदि लोगों ने सेवा कार्य में सहयोग किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।