जिलाधिकारी ने लाइट एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

जिलाधिकारी ने लाइट एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

जिलाधिकारी ने लाइट एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में सुशासन के कार्यक्रम 2020 - 2025 के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय - 2 के तहत स्वच्छ गांव -समृद्ध गांव  निश्चय के अंतर्गत सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का कार्य ब्रेडा के तकनीकी सहयोग से किया जाना है ।

ब्रेडा द्वारा सामग्री आपूर्तिकर्ताओं एवं अधिष्ठापन हेतु एजेंसियों को सूचीबद्ध किया गया है।जिलाधिकारी ने संबंधित एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि एग्रीमेंट के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य ससमय  सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना को ग्राम सभा से पारित पंचायत के सभी वार्डों में  चिन्हित स्थलों पर विशेषकर महादलित टोला में प्राथमिकता के आधार पर अधिष्ठापित करना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता जिला पंचायती राज पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता विद्युत, कनीय अभियंता ब्रेडा के साथ-साथ संबंधित एजेंसी उपस्थित थें ।