राष्ट्रीय पोषण माह में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55 पर पोषण मेला का किया गया आयोजन 

राष्ट्रीय पोषण माह में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55 पर पोषण मेला का किया गया आयोजन 

राष्ट्रीय पोषण माह में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55 पर पोषण मेला का किया गया आयोजन 

P9bihar news 


प्रदीप कुमार यादव 
पकड़ीदयाल। बाल विकास परियोजना अंतर्गत नगर पंचायत पकड़ीदयाल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55 पर चल रही पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोषण पखवाड़ा पोषण माह में पोषण मेला का आयोजन किया गया। पोषण मेला का शुभ उद्घाटन सामूहिक रूप से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजना कुमारी महिला पर्यवेक्षिका श्वेता राज ,सुधारानी, शिल्पी कुमारी
प्रखंड समन्वयक सुजीत कुमार दीपक और प्रखंड अध्यक्ष किरण कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया।

सीडीपीओ के द्वारा मेला में उपस्थित सभी जन समुदाय को पोषण संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। वही पोषण मेला में स्टॉल लगाकर सभी प्रकार के पोषण युक्त खाद्य सामग्री को सजाया गया था जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा बताई गई की पोषण पखवाड़ा एक जन आंदोलन है जिसका मकसद पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ भोजन की आदतों को बढ़ावा देना है। वहीं केंद्र संख्या 35 के सेविका किरण कुमारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना आदि के बारे में विशेष जानकारी दी।


वही बीसी के द्वारा बताया गया कि पोषण पखवाड़े के अलावा सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह भी मनाया जाता है साल 2024 में राष्ट्रीय पोषण माह के मुख्य उद्देश्य है। एनीमिया ,विकास निगरानी पूरक आहार पोशाण भी पढ़ाई भी बेहतर प्रशासन हेतु प्रौद्योगिकी एवं एक पेड़ मां के नाम वहीं साथ ही गर्भवती महिला का गोद भराई की रस्म भी की गई।

मौके पर उपस्थित सेविका शकुंतला कुमारी नीला देवी अनुपमा मिश्रा प्रमिला देवी कुमारी बबिता गीता देवी मीना केसरी विभा देवी रेखा केसरी सरिका देवी रेखा देवी रेहाना खातून गुड़िया देवी सीमा देवी रंजू सिंह रीता देवी प्रतिमा देवी रुकसाना खातून इत्यादि नगर वासी उपस्थित थे।