बाल विकास परियोजना कार्यालय में एकदिवसीय प्रशिक्षण शुरू
बाल विकास परियोजना कार्यालय में एकदिवसीय प्रशिक्षण शुरू
P9bihar news
प्रदीप कुमार यादव
पकडीदयाल। बाल विकास परियोजना कार्यालय मीटिंग हॉल में मास्टर ट्रेनर सुजीत कुमार दीपक एवं पर्यवेक्षिका शिल्पी कुमारी के द्वारा पोषण ट्रैकर एवं वृद्धि निगरानी संबंधित प्रखंड स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दी जा रही है। जिसमें 29 जनवरी को पंचायत अजगरवा सिसहनी हथिऔल धनौजी एवं बड़कागांव को प्रशिक्षण दी गई।
30 जनवरी को पकड़ीदयाल नगर पंचायत राजेपुर नवादा एवं 31 जनवरी को थरबिटीया चोरमा सुंदरपट्टी सिरहा को प्रशिक्षण दी जाएगी। अपनी सेक्टर की महिला पर्यवेक्षिका सुधा रानी श्वेता राज उपस्थित रहेगी। वहीं सीडीपीओ अंजना कुमारी द्वारा बताया गया की वृद्धि निगरानी प्रशिक्षण के माध्यम से सेविकाओ द्वारा किये जाने वाले वृद्धि निगरानी कार्य मे दक्षता लाने का उद्देश्य है।
वृद्धि निगरानी प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चो मे उम्र आधारित पोषण स्तर के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही बच्चों की लंबाई और वजन ज्ञात करने के सही तरीके के बारे मे बताया गया। वृद्धि निगरानी से बच्चो के पोषण स्तर की जानकारी
प्राप्त होने पर बच्चों की समय पर उचित देखभाल, पूरक पोषाहार, स्वास्थ्य जांच, एन आर सी रेफर इत्यादि की सलाह दी जाती है । साथ ही सेविका द्वारा किये जाने वाले वृद्धि निगरानी कार्य को पोषण ट्रैकर एप पर किस प्रकार दर्ज़ करंगे इसके बारे मे बताया गया।