मीडिया अध्ययन विभाग की छात्रा दीपा कुमारी का चयन प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के बैच 2019-2021 की छात्रा दीपा कुमारी का चयन पटना के एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में बतौर रिपोर्टर हुआ है। मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि दीपा कुमारी मेधावी विद्यार्थी थी। उसके द्वारा लिखे समाचार, लेख व फीचर अखबारों में समय-समय पर प्रकाशित होते थे।
दीपा की कड़ी मेहनत, विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं उसे चाहने वालों के आशीर्वाद से पटना के एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के लिए चयन हुआ है। इससे विभाग और विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है।गुरुवार को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आनंद प्रकाश ने इस सफलता पर कुमारी दीपा एवं विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा एवं शिक्षकों को बधाई दी।
मीडिया अध्ययन विभाग की इस सफलता पर शिक्षकों एवं दीपा कुमारी द्वारा नव नियुक्त कुलपति को बुके देकर सम्मानित भी किया गया। अपने आशीर्वचन में कुलपति ने कहा कि मीडिया अध्ययन विभाग की तरफ से हफ्ते भर में यह दूसरी सफलता अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि मीडिया की तरफ युवाओं का आकर्षण बढ़ा है।जनाकांक्षाओं के अनुरूप मीडिया बेहतर कार्य करें, यही मेरी शुभकामनाएं है।
दीपा कुमारी ने मीडिया अध्ययन विभाग में विद्यार्थियों के बीच अपने अनुभव साझा की। दीपा सफलता का श्रेय विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा एवं गुरुजनों व माता-पिता को दी।इस मौके पर मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. सुनील दीपक घोडके एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।