जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राधाकृष्णन भवन में जनता दरबार का आयोजन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राधाकृष्णन भवन में जनता दरबार का आयोजन

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में राधाकृष्णन भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में कुछ आवेदन कर्ता के समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।

आपूर्ति, भूमि विवाद, पर्चा वितरण परिवहन  राजस्व मद्य निषेध शिक्षा नगर निगम भू अर्जन अतिक्रमण आदि विषय से संबंधित आवेदन  का शीघ्र निष्पादन हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि आवेदन कर्ता के समस्याओं को पूरी जवाबदेही के साथ सुनवाई करें ।

टालमटोल की नीति ना अपनाए।उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने अनुमंडल में जनता दरबार लगाकर स्थानीय स्तर पर लोगों के समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आमलोगों के समस्याओं का निष्पादन हेतु जिला,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित करें ।

साथ ही पूरी जवाबदेही के साथ संबंधित आवेदक के समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा जिला विकास शाखा पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा डीपीओ आईसीडीएस,  विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा आदि उपस्थित थे ।