चालक दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का होगा आयोजन

चालक दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का होगा आयोजन

चालक दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का होगा आयोजन

P9bihar news 
प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
चालक दिवस मनाने को लेकर मोतिहारी ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक संघ की बैठक की गई।वही बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा किया।चालक दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का होगा आयोजन।वही मोतिहारी ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक संघ पूर्वी चम्पारण के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने कहा है कि राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले वाहन चालकों जिन्होंने कोरोना काल में मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचा कर अनेक लोगों की जान बचाई है

वैसे सभी चालक बंधुओं की जिंदगी दिन रात सड़क पर ही गुजरती है उनका विश्राम और जलपान सब सड़क पर ही होता है ऐसे परिवहन क्षेत्र के मजदूरों के लिए आजादी के बाद से अब तक किसी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना को लागू नहीं किया है। इनके लिए वेलफेयर बोर्ड का गठन होना चाहिए। फेडरेशन ने फैसला लिया है कि आगामी 31 जुलाई को पूर्वी चम्पारण जिला सहित बिहार के सभी जिलों में सभी चालकों को सम्मान देने के लिए चालक दिवस मनाया जाएगा।

इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है  इस अवसर पर चालको का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।29 जुलाई को बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा प्राधिकरण के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने वाले सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाने वाले यात्रियों के छूटे हुए सामानों को घर तक पहुंचाने वाले यात्रियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखने वाले यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने वाले चालकों के ऊपर सेमिनार का आयोजन दिन के 12:00 बजे से किया गया है।

इस सेमिनार को परिवहन विभाग आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एनडीआरएफ यातायात पुलिस के प्रतिनिधियों द्वारा संबोधित किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के उपाध्यक्ष करेंगे। इस सेमिनार में पूर्वी चम्पारण जिला से चार सदस्यीय शिष्टमंडल सहित बिहार के 38 जिलों एवं सभी विंग के चुने हुए सैकड़ों प्रतिनिधि भाग लेंगे। चुने हुए प्रतिनिधि अपने–अपने सेक्टरों में लोगों को जागरूक करेंगे और जिस अनुभव को सीखेंगे उस अनुभव को लोगों के बीच ले जाने का काम करेंगे

राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया जाएगा कि अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र दिया जाए बैठक मे उपस्थित जिलाध्यक्ष शकील राजा, उपाध्याक्ष श्याम पटेल, जिला मंत्री संजय साह, उप कोषाध्यक्ष उज्जवल सिंह, जिला सह मंत्री विकास शर्मा, उपाध्यक्ष समसुल आलम, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन , अम्मू सिंह, आकाश मल्होत्रा, बबलू राम, रंजित कुमार, सूरज पटेल, मोनू खान, विक्की, पप्पू आलम, रहीम देवान ,आदि थे।