अग्निपथ योजना के विरुद्ध  विरोध मार्च निकाला गया

अग्निपथ योजना के विरुद्ध  विरोध मार्च निकाला गया

अग्निपथ योजना के विरुद्ध  विरोध मार्च निकाला गया

P9bihar news 

हामिद अंसारी
मेहसी,पू०च०।
मेहसी अंचल किसान कॉन्सिल व अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वाधान में अग्निपथ योजना के विरुद्ध  "विरोध मार्च" निकाला गया। इस अवसर पर मार्क्सवादी नेता कामरेड गरीब नाथ ने कहा कि अग्निपथ योजना और अग्निवीर सेना भर्ती सरासर गलत स्कीम है सरकार को चाहिए के पूर्णकालिक नौकरी की व्यवस्था करे, और भारत के नागरिकों का सम्मान करें।

उन्होंने कहा कि सरकार इस स्कीम के विरोध करने वाले के खिलाफ गलत गलत आरोप लगाकर कार्रवाई कर रही है। आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए विद्यार्थियों को रिहा किया जाए और उसपर मुकदमा हटाई जाए। यह विरोध मार्च पार्टी कार्यालय से शुरू होकर रेलवे स्टेशन , बैंक चौक, बस स्टैंड होते पुनः पार्टी कार्यालय में समाप्त हुआ।

विरोध मार्च में  किसान नेता डॉक्टर शैलेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेश सिंह, मुकेश कुमार ,अजय कुमार,गरीबनाथ,धरम नाथ यादव, दिनेश प्रसाद, दिलीप कुमार,जलेंद्र यादव,बालेश्वर यादव,भरम देव यादव,वीरेंद्र यादव,शंभू दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।