एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन

एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन

एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
संयुक्त श्रम भवन स्थित जिला नियोजनालय पूर्वी चम्पारण सभागार में शुक्रवार को करियर ट्री एच0आर0 सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड , द्वारा एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया ।

यह जॉब कैम्प TATA Motors में Neem Trainee के 200. पदों के लिए आयोजित किया गया। जिसके लिए योग्यता, ITI Pass (सभी मुख्य ट्रेड) एवं उम्र सीमा 18-23 वर्ष कम्पनी के द्वारा निर्धारित की गई थी। इस मौके करियर ट्री एच0आर0 सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड, के प्रतिनिधि श्री संजीव पाल के द्वारा जॉब से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही अभ्यर्थियों के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया गया।

कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य का कार्य स्थल सानंद (गुजरात), निर्धारित है।जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव विन्ध्याचल कुमार अमन कुमार जिला कौशल प्रबंधक अमिय कुमार प्रधान लिपिक एवं संजीव पाल , कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से जॉब कैम्प का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर नियोजन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे। मुकुंद माधव जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया तथा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस जॉब कैम्प में कुल 55 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें ऑनलाइन टेस्ट के पश्चात 23 अभ्यर्थियों का प्रथम चरण में चयन किया गया।

द्वितीय चरण में ऑनलाइन टेस्ट मे चयनित आवेदकों द्वारा कंपनी में उपस्थिति के पश्चात अंतिम रूप से चयनित आवेदको की सुचना कंपनी द्वारा दी जाएगी!नौकरी रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी NCS Portal पर अपना निबंधन कराके आनेवाले जॉब कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।