नरकटियागंज व लौरिया को शीघ्र मिलेगा नए एपीएचसी का भवन

नरकटियागंज व लौरिया को शीघ्र मिलेगा नए एपीएचसी का भवन

नरकटियागंज व लौरिया को शीघ्र मिलेगा नए एपीएचसी का भवन

-सिविल सर्जन, वरीय उपसमाहर्ता तथा कार्यपालक अभियंता ने किया निरीक्षण

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 

बेतिया। राज्य सरकार सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। इसी मुहिम के तहत जिला से लेकर अनुमंडल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य सुविधाओं को मुकम्मल बनाया जा रहा है। ताकि एक-एक व्यक्ति व सुदूरवर्ती ग्रामीणों को भी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सके। इसी कड़ी में नरकटियागंज व लौरिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) भवन का कायाकल्प होने जा रहा है।    

सिविल सर्जन व वरीय उपसमाहर्ता ने किया निरीक्षण:

इस संबंध में बेतिया के सिविल सर्जन वीरेंद्र कुमार चौधरी व वरीय उपसमाहर्ता राजीव कुमार ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर किया जा रहा है। जिले के नरकटियागंज स्थित गोखुला एवं डुमरिया तथा लौरिया स्थित कटैया बाजार में नए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बन कर तैयार हो गया है। जिसका निरीक्षण दोनों वरीय अधिकारियों समेत कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बेतिया व जिला योजना समन्वयक अमित कुमार गुप्ता व टीम के द्वारा किया गया है।  

सिविल सर्जन ने डॉ चौधरी ने कहा कि अब नरकटियागंज व लौरिया के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में जल्द मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके के लिए स्वास्थ्य विभाग काफी जोरों से तैयारी में लगा है। उन्होंने बताया कि नए भवन के साथ-साथ एपीएचसी में नए उपस्कर भी खरीदे जाएंगे। ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। नए एपीएचसी केंद्र पर शीघ्र ही चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए जाएंगे।