नशीली दवाओं की बिक्री बिना प्रिसक्रिप्शन कर रहें दवा विक्रेता :- विशाल कुमार मिश्र

नशीली दवाओं की बिक्री बिना प्रिसक्रिप्शन कर रहें दवा विक्रेता :- विशाल कुमार मिश्र

अतुल कुमार

बेतिया,प०च०। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल कुमार मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने औषधि निरीक्षक(ड्रग इंस्पेक्टर) सतीश कुमार से मुलाकात कर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा।एसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल कुमार मिश्र ने कहा कि स्वास्थ्य में सुधार के लिए फार्मासिस्ट की भूमिका अत्यंत आवश्यक है।

फार्मासिस्ट एक ऐसी दुनिया में योगदान करते हैं जहां हर कोई सुरक्षित प्रभावी गुणवत्ता और सस्ती दवाओं और फार्मास्यूटिकल देखभाल की सेवाओं तक पहुंच से लाभान्वित होता है।

विशाल ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर से मांग किया गया है सभी दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए एवं अवैध रूप से चल रही दवा दुकानों पर शीघ्र कार्रवाई हो, जिले में एक सौ से अधिक ऐसे दवा विक्रेता है जो होलसेल का लाइसेंस लेकर रिटेल का व्यवसाय कर रहे हैं

,ऐसे लोगों पर भी कार्यवाही की आवश्यकता है।वही कई दुकानों पर नशीली दवाओं की बिक्री बिना प्रिसक्रिप्शन के ही की जा रही है,जो प्रत्यक्ष रूप से स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए औषधि निरीक्षक सतीश कुमार ने कहा कि इनमें से कई विषय उनके संज्ञान में आया है और दोषियों पर उचित कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया की सभी मांगों पर शीघ्र उचित कदम उठाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में फार्मासिस्ट अमित राय,प्रवीण कुमार,समीर सिंह मौजूद रहें।