समान नागरिक संहिता एवं जनसंख्या नियंत्रण के लिए लिखा प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री को रक्त से पत्र

समान नागरिक संहिता एवं जनसंख्या नियंत्रण के लिए लिखा प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री को रक्त से पत्र


अतुल कुमार

बेतिया,प०च०। 
पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत के निवासी रवि प्रकाश मिश्र पूर्व में अपने सामाजिक कार्यों के लिए चर्चा में अक्सर बने रहते हैं, इनके द्वारा लगातार सामाजिक हित के कार्य किए जाते रहे हैं। लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भी कानूनी जागरूकता एवं विधिक जागरूकता के लिए सहायता शिविर अभियान भी चलाया जाता रहा है।

विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी इन्होंने प्राप्त किए हैं। इसी क्रम में समाज हित में रवि प्रकाश द्वारा समान नागरिक संहिता एवं जनसंख्या नियंत्रण कानून को पूरे देश में जल्द से जल्द लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को अपने शरीर के रक्त से इनके द्वारा रक्त पत्र लिखकर भेजा गया। ऐसे अनेको कार्य रवि प्रकाश मिश्रा ने किया है

जिसके द्वारा इनके कार्यों को देखते हुए एक संस्था द्वारा चंपारण रत्न सम्मान भी इन्हें देकर सम्मानित किया गया है।

रवि प्रकाश मिश्र ने बताया कि जनसंख्या विस्फोट वर्तमान में देश की एक बड़ी समस्या है जिसके कारण संसाधनों का अत्याधिक दोहन से पूरा विश्व एक संकट की ओर बढ़ते जा रहा है, साथ ही विभिन्न गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए समान नागरिक संहिता की भी देश को आवश्यकता है

अपने इस मांग को लेकर आज यह रक्त पत्र जैसे कदम को मैंने उठाया है और माननीय प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री को पत्र के माध्यम से यह कहना चाहूंगा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून तथा समान नागरिक संहिता लागू करने की कोशिश की जाए ताकि ऐसी बड़ी समस्या से  देश को निदान मिल सके।