अस्पतालों की स्वच्छता के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
अस्पतालों की स्वच्छता के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
P9bihar news
प्रमोद कुमार
बेतिया,
स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता और साफ-सफाई कार्यों के लिए जिला माध्यमिक शिक्षा संघ भवन में शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ बीरेन्द्र कुमार चौधरी ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम में स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता के साथ साफ सफाई का जायजा भी लिया जाता है।
यह ऐसे भी किसी भी संस्थान के लिए जरुरी होता है, खास कर वहां जहां स्वास्थ्य के लिए काम हो रहा हो। स्वास्थ्य संस्थानों में सफाई व्यवस्था बनी रहे, यह वहां के पदाधिकारी ही सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके अलावा अस्पताल का प्रदर्शन और सौंदर्यीकरण भी मायने रखता है। कार्यशाला के दौरान एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा ने कहा कि अस्पतालों में सफाई इसलिए भी जरूरी है ताकि संक्रामक रोग वहां नहीं पनपे।
चेकिंग लिस्ट के अनुसार होती है रैंकिंग-
विदित हो कि प्रधानमंत्री कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सौ से अधिक चेक लिस्ट के अनुसार, अस्पताल की साफ सफाई, अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था, ओटी व्यवस्था, प्रसव सहित अन्य व्यवस्था की चेकिंग चेक लिस्ट के अनुसार होता है। इसमें नंबर दिया जाता है। इसके हिसाब से रैंकिंग की जाती है। यह रैंकिंग जिला और प्रखंड स्तर पर भी दिया जाता है।
राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन जिलों को राज्य स्वास्थ्य समिति पुरस्कृत करती है। कार्यशाला के मौके पर डीपीएम सलिम जावेद, डीसीएम राजेश कुमार, इपडियोमोजिस्ट आरएस मुन्ना, जिला गुणवत्ता सलाहकार डॉ आलोक कुमार साथ ही डीयूसी चंद्रकिशोर, जिला समन्वय आरबीएसके डॉ रंजन कुमार मिश्रा, डीपीसी अमित कुमार गुप्ता सहित सभी ब्लॉक के एमओआइसी, हेल्थ मैनेजर और नर्स उपस्थित थीं।