बगहा:सफलता को सम्मान मिला, 65वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट के हाथों पुरस्कार पाकर खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे 

बगहा:सफलता को सम्मान मिला, 65वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट के हाथों पुरस्कार पाकर खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे 

को-ऑपरेटिव कोचिंग सेंटर ने सफल छात्रों मे किया पुरस्कार वितरण 
    
दिवाकर कुमार

बगहा,प०च०।प्रयास कभी विफल नहीं होता और प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होती ।छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि 65वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट पंकज डंगवाल ने सनफ्लावर चिल्ड्रेंन्स एकेडमी पठखौली बगहा -2 के सहयोगी इकाई को-ऑपरेटिव कोचिंग सेंटर के सफल छात्रों के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विगत दिनों को ऑपरेटिव कोचिंग सेंटर के नारायणपुर के दर्जनभर छात्र 80% अंक यानी 400 से ज्यादा अंक और दो दर्जन से ज्यादा छात्र 300 से ज्यादा अंक लाकर बगहा अनुमंडल के साथ-साथ जिला में भी अपना परचम लहराया हैं।  इस भव्य सफलता के लिए  सनफ्लावर चिल्ड्रेंस एकेडमी पटखौली बगहा -2 मे एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शैक्षिक इकाई को-ऑपरेटिव कोचिंग सेंटर बगहा द्वारा आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में 65वीं वाहिनी के कमांडेंट पंकज डंगवाल ,विशिष्ट अतिथि के रूप मे संदीक्षा  की अध्यक्षा और समाजसेवी महिला कार्यकर्ता उषा डंगवाल तथा आमंत्रित अतिथि के रूप में सीनियर सेक्शन इंजीनियर राकेश कुमार सिंह , सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक  जयकुमार वर्मा एवं सामाजिक समरसता की परिचायक महिला शशि पांडे मौजूद रहे। मौके पर नैतिक जागरण मंच के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह , उपकोषाध्यक्ष पारसनाथ जायसवाल,कार्यक्रम पदाधिकारी माधवेंद्र पांडे,कोचिंग के शिक्षक रसेन्द्र प्रसाद,आर.के पाठक  पंकज धीर ,वाजीद अली एवं बगहा जिला निर्माण मंच के उपाध्यक्ष मेवा साह  के अलावे सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।


   ज्ञात हो की लगभग डेढ़ दशकों से कोऑपरेटिव कोचिंग सेंटर अपनी ददुआ का लोहा मनवा था आ रहा है और इस तरह या कोचिंग संस्थान प्रतियोगिता का हब बन गया। कोऑपरेटिव कोचिंग सेंटर  इतने ज्यादा बच्चों के सफलता के लिए कोचिंग के शिक्षक रघुवंश मणि पाठक और रसेन्द्र प्रसाद के अलावे निदेशक निप्पू कुमार पाठक बधाई के पात्र हैं।

अपने संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि कमांडेंट पंकज डंगवाल ने कही। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में बगहा के पिछले क्षेत्र में बच्चों के लिए शैक्षिक गतिविधियों  के उत्थान के लिए कोऑपरेटिव कोचिंग सेंटर और सफल छात्रों की भूरी प्रशंसा किए।

तत्पश्चात उषा डंगवाल ने भी बच्चों को गुरु के प्रति सजदा रहकर पठन-पाठन करने की बात कहीं। बगहा रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर राकेश कुमार सिंह ने भी बच्चों को पहली बार में ही अच्छा करने पर बधाई देते हुए कहा कि आज आपने मैट्रिक की परीक्षा में जो मुकाम हासिल किए हैं। यह आपको उत्साह देगा और आगे बढ़ने के रास्ते को सरल बनाएगा।

आप लोगों उत्साह के साथ पढ़ते रहे ।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक जय कुमार वर्मा ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन शानदार व सफलता पर कोऑपरेटिव कोचिंग शिक्षकों और बच्चों को शुभकामनाएं तथा बधाइयां दिए।उपाध्यक्ष,अरविंद कुमार सिंह,पारसनाथ जयसवाल ने भी अपनी शिक्षा के माध्यम और बड़े-बड़े बिल्डिंग को को व्यर्थ बताया और कहा कि शिक्षा अगर पेड़ के नीचे अच्छी मिलती है ।वहां लेने की आवश्यकता है। हम लोगों को पढ़ाई से मतलब होनी चाहिए न कि भवन और माध्यम से।


मौके पर आशुतोष पांडे की पुत्रबधु शशि पांडे ने भी म बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कुछ धनराशि दी तथा अपने वक्तव्य में बच्चों को एक कविता का पाठ कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि 65वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट पंकज डंगवाल और संदीक्षा की अध्यक्षा उषा डंगवाल  के अलावे सभी आमंत्रित पत्रकार व अतिथियों माला और अंग बस समर्पित कर स्वागत किया गया।


  कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए तथा पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी उपहार देकर के उनके मेहनत के लिए तारीफ की गई।मंच का संचालन कर रहे कोऑपरेटिव कोचिंग संस्थान के निदेशक निप्पू कुमार पाठक ने सभी का स्वागत करते हुए बच्चों को संस्कारवान विनीत और आलस को त्याग कर शिक्षा ग्रहण करने के लिए बात कहा।जिन बच्चों का अंक कब मिला हैं।

उनको उत्साहित न होने की सलाह देते हुए श्री पाठक ने कहा की प्राप्तांक का कम होना कोई मायने नहीं रखता है ।ज्ञान होना चाहिए। जानकारी सबसे बड़ी हैं। अंत में नैतिक जागरण  मंच वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यक्रम पदाधिकारी माधवेंद्र पांडे के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात मुख्य अतिथि कमांडेंट पंकज डंगवाल के आदेश से कार्यक्रम का समापन हुआ।