पुण्य स्मृति पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित

पुण्य स्मृति पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित

पुण्य स्मृति पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्टर अतुल कुमार


बेतिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके पुण्य स्मृति में बेतिया नगर मंडल के गुलाबबाग चिल्ड्रन पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के हाथों के द्वारा पौधा लगाकर किया गया।

उन्होंने कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर की आजादी के लिए अंतिम क्षणों तक संघर्ष किया वह एक निशान,एक संविधान और एक विधान के संकल्प को पूरा करने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया । वह हमेशा अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते थे,साथ ही युवा पीढ़ी को भी उन्होंने मार्गदर्शन करने का काम किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ़ ने कहा कि वे हमेशा नेहरूजी और गांधीजी की तुष्टिकरण की नीति का सदैव खुलकर विरोध किया। यही कारण था कि उनको संकुचित सांप्रदायिक विचार का द्योतक समझा जाने लगा। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा ने कहा कि आज बलिदान दिवस से लेकर उनके जयंती तक युवा मोर्चा के द्वारा इस जिले के 26 मंडलो के 556 शक्ति केंद्रों पर 25 हजार पौधे लगाए जाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष निखिल वर्मा ने किया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अभिषेक यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम पटेल,महामंत्री आशीष कुमार,जिला मंत्री राजन पासवान,मंडल महामंत्री अनीश कुमार,राकेश कुमार,रोहित सिंह,विकाश कुशवाहा,नीरज मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।